News
फर्जी पत्रकारों की आयेगी आफत,डीएम के आदेश के बाद सूचना अधिकारी ने जारी किया पत्र
हापुड़। जनपद में फर्जी पत्रकारों की बढ़ती संख्या व अन्य कारणों से डीएम के आदेश पर जिला सूचना अधिकारी ने कार्यरत पत्रकारों से उनके अधिकृत लैटर मांगे हैं।
जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा ने भेजे पत्र में कहा कि
जनपद हापुड़ के समस्त सम्पादक / ब्यूरों / जिला प्रभारी / फोटोजर्नलिस्ट पत्रकारो को सूचित किया जाता है कि जिला सूचना कार्यालय हापुड़ में दर्ज पत्रकारों की सूची में संशोधन एवं नविनीकरण किये जाने हेतु पत्रकारों की वर्तमान में कार्यरत संस्थान एवं चैनल की जानकारी मांगी जा रही है। जिससे जनपद में पत्रकारों की छवि खराब करने वाले पत्रकारों पर अंकुश लगाया जा सकें।
9 Comments