फर्जी दस्तावेज बनाकर युवती से किया विवाह, एफआईआर दर्ज
फर्जी दस्तावेज बनाकर युवती से किया विवाह, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी के फर्जी दस्तावेज बनवाकर फर्जी तरीके से बेटी के साथ शादी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि प्रार्थी के पड़ोस में रहने वाला मनीष ने उनकी पुत्री के आधार कार्ड, पैन कार्ड और हाईस्कूल की मार्कशीट फर्जी व कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर और उसकी कोई नशीला पदार्थ पिलाकर गाजियाबाद ले जाकर धोखाधड़ी से विवाह का रजिस्ट्रेशन करवा दिया । उसके बाद पीड़ित की पुत्री को घर के पास ग्राम में छोड़ दिया। जब पीड़ित की पुत्री को होश आया तो पीड़ित को आरोपियों द्वारा किए गए मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित बेटी को लेकर थाने पहुंचा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।