फर्जी तरीके से प्लाट बेचने के नाम पर महिला से की 14 लाख की ठगी
हापुड़। प्लॉट बेचने के नाम पर दो लोगों ने एक महिला से 14 लाख रुपये ठग लिए। मामले की जानकारी होने पर महिला ने रुपये मांगे तो उसकी हत्या की धमकी दी।
मोदीनगर रोड स्थित चंद्रलोक कालोनी निवासी भावना ने बताया कि थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी राहुल त्यागी प्रॉपर्टी का काम करता है। भावना को राहुल ने मोदीनगर रोड स्थित ब्रह्मा देवी स्कूल के पास 152.77 वर्ग गज एक प्लॉट दिखाया था। दोनों पक्षों के बीच प्लॉट का सौदा 14 लाख रुपये में तय हुआ था। बयाने के तौर पर उसने दो लाख रुपये दे दिए थे जबकि प्लॉट मालिक जिला मेरठ के थाना शास्त्रीनगर क्षेत्र निवासी रवीश आहूजा के बैंक खाते में 4.50 लाख रुपये भी डाले थे।
महिला का आरोप है कि बैनामे के वक्त आरोपियों ने धोखाधड़ी करते हुए दूसरे प्लॉट का फर्जी ढंग से बैनामा उसके नाम पर कर दिया है। जब उसे पता चला तो हत्या की धमकी दी। पीडि़ता ने मामले में कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
5 Comments