हापुड़।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में “सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर”के क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान जिलाधिकारी चक्रपाणि , जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप यह सप्ताह मनाया जा रहा है और शासन की यह एक अनोखी पहल है।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने जनपद हापुड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में कराए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद की 273 ग्राम पंचायतों में से 243 ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय स्थापित किए गए हैं और पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। ग्रामों के तालाबों से अतिक्रमण व गंदगी हटाकर अमृत सरोवरो का निर्माण किया गया है।कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य को लेकर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एमएनसीयू स्थापित किए गए हैं। नवजात बच्चों के टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है बच्चों का चिन्हीकरण कर टीकाकरण से आच्छादित कराया गया है जिसके लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया गया। धर्मगुरु व राशन डीलरों की सहायता से टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया है। कार्यशाला में शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए प्राथमिक विद्यालयों में कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान लैब स्थापित किए गए हैं प्रशासन द्वारा दी गई विज्ञान किट प्रदान की गई है। कार्यशाला के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा आज चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह किसानों के मसीहा थे किसानों को आजादी चौधरी चरण सिंह ने ही दिलाई । सन 1952 में किसानों को मंडी समिति इन्हीं की देन रही है। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन दिवस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन मानवीय संवेदना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कोई भी व्यक्ति जिला प्रशासन के पास फरियाद लेकर आता है तो उसके प्रति अधिकारियों को संवेदनशील होना चाहिए। ऑनलाइन सेवाओं में वृद्धि हो, हापुड़ का सर्वांगीण विकास हो, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सुशासन दिवस को हम सब अधिकारी गण मिलकर सफल बनाएंगे। कार्यशाला के अंत में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला का संचालन राहत एवं आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल द्वारा किया गया। कार्यशाला में जनपद स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।