प्लॉट बेचने के बाद हिस्से के रुपये न मिलने से क्षुब्ध युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर दी जान
प्लॉट बेचने के बाद हिस्से के रुपये न मिलने से क्षुब्ध युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर दी जा
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के गांव ददायरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक फरमान (28) की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। प्लॉट बेचने के बाद हिस्से के रुपये न मिलने से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी इसरार ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सोनी का निकाह छह वर्ष पहले गांव ददायरा निवासी फरमान के साथ मामला किया था। पिछले कई वर्षों से फरमान का उनके पिता से प्लॉट को लेकर विवाद चला आ रहा है। इससे परेशान होकर उनका दामाद पिछले डेढ़ वर्षों से उनकी पुत्री व बच्चों के साथ मोहल्ला फूलगढ़ी में उनके साथ ही रह रहे थे।
कुछ दिन पहले दामाद के पिता ने गांव में स्थित 150 वर्गगज का प्लॉट बेच दिया। जानकारी होने पर उनके दामाद ने अपने पिता से अपने हिस्से के रुपये की मांग की। शनिवार सुबह पिता ने उनके दामाद को घर बुलाया। उनकी पुत्री ने बताया था कि हिस्से के रुपये को लेकर पिता व पुत्र में काफी विवाद हुआ था। इससे आहत होकर उनके दामाद ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद दामाद के परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।