प्रेम-प्रसंग में युवक को फंसाकर महिला पर लगाया ठगी का आरोप
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक युवक ने एक महिला पर अविवाहित बताकर प्रेम-प्रसंग में फंसाकर ठगी का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी है।
गढ़ निवासी गांव निवासी युवक ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व एक युवती से उसकी मुलाकात हुई, प्रेम प्रसंग होने के बाद युवती ने उससे शादी करने की बात कही। जिसने खुद को अविवाहित बताया। छह माह तक वह उसके साथ सहमति संबंध में रही। छह माह बाद उसे जानकारी हुई कि महिला पहले से शादीशुदा है। जो पहले भी तीन लोगों से शादी कर चुकी है। जिनमें से दो को वह धोखा दे चुकी है। जबकि दूसरे नंबर के पति के साथ मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी कर रही है। जो दूसरे पति के बच्चे को उसका बताकर पैसों की मांग कर रही है।
पीड़ित ने मामले में थानें में तहरीर दी है।