प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, चले लाठी-डंडे, आरोपी फरार
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-31-08-50-18-88_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=329%2C185&ssl=1)
प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, चले लाठी-डंडे, आरोपी फरार
,हापुड़ ।
थाना बाबूगढ़ के एक गांव में देर रात में एक महिला के प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। देर रात हुई इस घटना में दोनों पक्षों से जमकर फायरिंग की गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के नूरपुर गांव में एक पक्ष की महिला का दूसरे पक्ष के युवक से छिपकर बात करते थे । इस बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और तमंचे लेकर आमने-सामने आ गए। इस संघर्ष में दोनों तरफ से गोलियां चर्ली और गांव में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई है। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।