प्रेम-प्रसंग के चलते युवती पक्ष के लोगों ने प्रेमी की हत्या कर शव दबाया, पुलिस ने किया बरामद
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते युवती पक्ष के लोगों ने एक गांव के युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने शव को बरामद किया था। गांव इनायतपुर के मदन सिंह ने बताया कि उसके भाई वीरपाल सिंह (24) का गांव की युवती से प्रेम था। दोनों मोबाइल पर एक दूसरे से बातचीत करते थे। इसकी जानकारी युवती के भाई अजय व जसपाल को हुई तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया था। 24 अप्रैल को पीड़ित के घर आकर अजय ने उसकी बहन से बात करने बात कर वीरपाल को हत्या की धमकी भी दी थी। अजय के जाने पर भाई खेत पर चला गया था। खेत से अजय, जसपाल, गांव गढावली का कृष्ण व दो अज्ञात आरोपित भाई का अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।
14 Comments