प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी किशोरी की सगे भाई ने की गला दबाकर हत्या
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रामपुर में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती की सगे और तहेरे भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी। रात एक बजे गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार भी कर दिया। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने चिता के अवशेष लेकर लैब भेजे। पुलिस दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
एएसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव रामपुर निवासी रकम सिंह और उनकी पत्नी पप्पी की मौत करीब 15 साल पहले हो चुकी है। गांव में दंपती का पुत्र अरूण अपनी बहन मीनाक्षी और सोनी के साथ रहता था। मीनाक्षी हापुड़ के एक कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पिछले कुछ वर्षों से मीनाक्षी का गांव के ही दूसरी जाति के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे वह शादी करने का दबाव बना रही थी। परिजन लगातार इसका विरोध कर रहे थे। लेकिन उसने प्रेमी से मिलना बंद नहीं किया।
इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार रात मीनाक्षी और अरूण का विवाद हो गया। जिसमें गुस्साए अरूण ने तहेरे भाई अनुज के साथ मिलकर मीनाक्षी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। अरूण ने हत्या के बाद परिजनों को बताया कि मीनाक्षी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार के लोग एकत्र हुए और लोकलाज का हवाला देते हुए देत रात युवती के शव को गांव के निकट श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
सुबह युवती की संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। एएसपी ने बताया कि मामले में मृतका के भाई अरूण व तहेरे भाई अनुज के अलावा मृतका के ताऊ और चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। फरार भाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
7 Comments