प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर मांगे 50 हजार रुपए

प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर मांगे 50 हजार रुपए
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक युवती का मेरठ निवासी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, तभी प्रेमी ने युवती के अश्लील फोटो बनाकर 50 हजार रुपए की मांग की और ना देने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा निवासी व बीए में पढ़ाई करने वाला छात्रा ने बताया कि उसका मेरठ के मवाना में रहने वाले शुभम से प्रेम प्रसंग था। कुछ दिन पहले आरोपी शुभम ने अपने भाई रजत और मां पूनम के साथ मिलीभगत कर उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी और पचास हजार रुपए की मांग की।
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।