fbpx
News

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने किया भूसा बै ंक का औंचक निरीक्षण, दिए निर्देश

*हापुड़(जनार्दन सैनी)।*

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने सोमवार को जनपद के विभिन्न गौआश्रय स्थलों तथा अस्थायी गौआश्रय स्थलों ,वृहद गौसंरक्षण केन्द्र , कान्हा गौशाला का औंचक निरीक्षण कर संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि जनपद हापुड़ में कुल गौवंशीय पशुओं की संख्या 102115 है, तथा जनपद में कुल निराश्रित गौवंश की संख्या 3549 है। जिसमें से 2806 गौवंशीय पशु जनपद के विभिन्न गौआश्रय स्थलों यथा अस्थायी गौआश्रय स्थलों , वृहद गौसंरक्षण केन्द्र , कान्हा गौशाला में संरक्षित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में 28 अस्थायी गौआश्रय स्थल, 2 वृहद गौसंरक्षण केन्द्र एवं 1 कान्हा गौशाला, 2 कांजी हाउस तथा इसके अतिरिक्त नगर पालिकाओं द्वारा संचालित 2 अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल सहित 35 संचालित हैं । प्रत्येक गौआश्रय स्थल में स्थापित भूसा बैंक में आवश्यकता एवं क्षमता के अनुरूप भूसा खरीद कर ,दान में प्राप्त कर किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में स्थापित 35 भूसा बैंकों में लगभग 890 कु० भूसा एकत्र किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक गौआश्रय स्थल में हरे चारे , पानी, दाना एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था है।

Show More

3 Comments

  1. Pingback: filtre centrala
  2. Pingback: indovip login

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page