प्राधिकरण की मनमानी को लेकर भवन बचाओं समिति के सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलें,लगाई न्याय की गुहार,मिला आश्वासन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की मनमानी व नियमविरुद्ध किए गए भवनों के अधिग्रहण की शिकायत को लेकर भवन बचाओं समिति का एक प्रतिनिधिमंडल संयोजक ललित छावनी वालों के नेतृत्व में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला और न्याय की गुहार लगाई।
समिति अध्यक्ष ललित छावनी वालों ने बताया कि भवन बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से चल लोक उनके कार्यालय पर मिला, जिसमे हापुड़ पिलावा विकास प्राधिकरण द्वारा आनन्द विहार आवासीय योजना के अन्तर्गत अनाधिकृत रूप से अधिग्रहण किये गये व्यवसायिक व औघोगिक भवनों के विषय में अवगत कराया।इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री महोदय ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि प्राधिकरण पूर्व में बसे भवनो को अधिग्रहण नहीं कर सकता तथा साथ ही मेरठ मण्डल के कमीश्वर को आदेशित किया कि अवैध रूप से अधिग्रहित किये गये भवनों के प्रकरण का शीघ्र निस्तारण किया जाये, अन्यथा दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

भवन बचाओ संघर्ष समिति ने मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मण्डल में समिति में प्रधान ललित कुमार छावनी वाले, मंत्री सुनील कुमार अग्रवाल, संयोजक सागर त्यागी एवं मनोज गोयल उपस्थित थे।

Exit mobile version