प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

धौलाना।संजीव वशिष्ठ। कस्बा धौलाना के पैठ चौतरा स्थित बीआरसी कार्यालय परिसर में धौलाना पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिसोदिया के नेतृत्व में एक दिवसीय धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया । विद्यालय परिसर में कार्यरत बेसिक शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक विशेष शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एमडीएम के अंतर्गत नियुक्त रसोईया कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की मांगों के समर्थन में 21 सूत्री ज्ञापन शासन को दिया गया । जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शिशोदिया के मुताबिक 21 सूत्रीय मुख्य मांगो में पुरानी पेंशन बहाली, दूसरे शनिवार का अवकाश, कोरोना महामारी में पंचायत चुनावों के दौरान मरे अध्यापकों व शिक्षा मित्रों को एक करोड़ को मुआवजा, शिक्षा मित्रों को स्थाई अध्यापक बनाया जाये, पदोन्नत्ति लागू हो आदि है । जिसका ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा गया । धरना प्रदर्शन में मौजूद मुख्य रूप से हातिम अली, अनीता सत्या ,हसरत अली , अजय कुमार भाटिया , संगीत सक्सेना , रीना चौहान , अंजू सिंह , विवेक अग्रवाल, मेगा भदोरिया, गुंजन सक्सेना , दिनेश कुमार , गतिशील चौधरी, अस्सलाम , राजकुमार सिंह , दीपक कुमार , रानी कृति बाजपेई, सलोनी, पल्लवी , अनुपमा , रंजना, शोभा, रितु त्यागी , सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया । देवेन्द्र शिशोदिया के मुताबिक महत्वपूर्ण बात रही कि अनेकों रसोइयों एवं शिक्षा मित्रों ने भी धरना प्रदर्शन प्रतिभाग किया । सूत्रीय ज्ञापन मुख्य सचिव एवं बीईओ धौलाना को प्रेषित किया गया ।

Exit mobile version