प्राकृति को बचाना ही जीवन को बचाना, विपक्ष दिशा हिन हो चुका हैं,अगामी चुनाव में 300 से ज्या द सीटे जीतेगें-भराला
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद हापुड़ के गांव दतियाना से होकर गुजरने वाली नीम नदी जो विलूप्त हो चुकी थी आज प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने नदी पर पहुंचकर श्रम दान किया आज प्राकृति को बचाना ही जीवन को बचाना ये सभी कि प्राथमिकता होनी चाहिए।वही प्रदेश की राजनीति पर चर्चा पर सुनील भराला ने कहां कि विपक्ष दिशा हिन हो चुका हैं भरतीयए जनता पार्टी ऐ ही संकल्प हैं सेवा ही जीवन हैं भारतीय जनता पार्टी में सब ठीक चल रहा हैं विपक्ष के सभी आरोप निराधार है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 300 से ज्याद सीटे जीतकर दूसरी बार सरकार बनायेगी।
. इसके पूर्व वे होटल व्यवसायी पं.अवनीश शर्मा के निधन के पश्चात उसके घर जाकर परिवार को सांत्वना दी।
5 Comments