प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता (राष्ट्र आराधन) में विजयी बच्चों को संस्था ने किया सम्मानित
हापुड़। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता (राष्ट्र आराधन) में भारत विकास परिषद ( युवा शक्ति), हापुड़ के द्वारा सहभागिता की गई।
भारत विकास परिषद युवा शक्ति के द्वारा प्रथम घोषित की गई मिनी लैंड ग्लोबल स्कूल की टीम ने प्रांतीय प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित सिंघल प्रांतीय संयोजक भारत को जानो मुदित मोहन अग्रवाल मार्गदर्शक सचिन गोयल सचिव अश्विनी गर्ग व कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल की उपस्थिति रही।
अध्यक्ष कमल अग्रवाल जी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार होता है।
शाखा के मार्गदर्शक सचिन गोयल द्वारा मंच पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।