प्रशासन द्वारा नवीन मंडी परिसर को आगामी चुनाव के समय अधिग्रहण के विरोध में डीएम  को सौंपा ज्ञापन

हापुड़। मंगलवार को उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी) द्वारा एक ज्ञापन आगामी चुनाव में मंडी के अधिग्रहण के विरोध में  उप-जिलाधिकारी साक्षी शर्मा को दिया और मांग की आगामी लोकसभा चुनाव में नवीन मंडी परिसर को निर्वाचन प्रक्रिया से मुक्त रखा जाए मंडी परिसर से समस्त जिले मे खाद्यान्न की आपूर्ति आम जनता के लिए व्यापरियों के माध्यम से की जाती है आगामी मार्च के महीने से मंडी में गेहूं की खरीद भी शुरू हो जायगी, जिसमें सरकारी गेहूं खरीद केंद्र व आढ़तियो को किसान गेहूं, सरसों आदि बेचने आएंगे, मंडी में आलू की खरीद भी शुरू हो चुकी है जो मई तक चलेगी, आम जनता की दैनिक आवश्यकता की खाद्यान्न की आपूर्ति में भी मंडी परिसर का मुख्य योगदान रहता है मंडी में काम कर रहे व्यापरियों की जीविका का एकमात्र साधन मंडी की दुकान व गोदाम है दुकानों व गोदामों के अधिग्रहण किए जाने से व्यापारी का काम बंद हो जाता है दुकान का किराया, घर का खर्चा, स्टाफ की तनख्वाहें, बैंक का ब्याज, बिजली का बिल व अन्य खर्च पूरे करने का कोई साधन व्यापारी के पास नहीं होता है इसलिए ऐसी स्तिथि में निर्वाचन प्रक्रिया, फोर्स के ठहरने, वोटिंग मशीन आदि रखने व मतगणना के लिए किसी अन्य सरकारी व सार्वजानिक स्थानो का चयन किया जाना चाहिए जिससे व्यापरियों को भारी नुकसान का सामना न करना पड़े और खाद्यान्न की आपूर्ति भी सुचारू रूप से चलती रहे

ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), नगर अध्यक्ष गौरव गोयल (तेल वाले), संरक्षक विजेंदर गर्ग (लोहे वाले), जिला उपाध्यक्ष संजय डाबर, जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल (टिम्बर), जिला मंत्री मनीष सिंघल, कोषाध्यक्ष ऋषभ गर्ग, नगर महामंत्री कपिल अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री नितिन गर्ग, सह संघठन मंत्री आयुष अग्रवाल, हापुड़ जिला कार्यकारिणी सदस्य यशपाल तनेजा,आदि व्यापारी उपस्थित थे ।

Exit mobile version