हापुड़ । गांव में लम्बें समय से टूटी सड़कें ना बननें से क्षुब्ध ग्रामीणों ने क्षेत्र में हुई बरसात के बाद टूटी सड़कों में भरी गंदगी व कीचड़ में धान की रोपाई कर अनोखा प्रदर्शन कर प्रशासन की आंखें खोलनें की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व नेताओं द्वारा विकास के दावों की पोल खोलते हुए ग्रामीणों ने आज गांव पिपलेहडा में काफी समय से टूटी सड़कों को ठीक करनें के नाम पर गंदी मिट्टी से गड्डे भर दिए गए, परन्तु एक बरसात ने विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी।
बुद्धवार को हुई बरसात के कारण जलनिकासी ना होनें, टूटी सड़क पर गंदगी व कीचड़ में ग्रामीणों ने धान की रोपाई कर अनोखा प्रदर्शन किया और सड़क बनवानें की मांग सरकार से की।
11 Comments