प्रयागराज में जहरीली शराब से मौत का मामला : शव पहुंचने पर भड़के परिजन, पुलिस से धक्कामुक्की
शराब पीने के बाद जान गंवाने वालों में शामिल बींदा के अजय कुमार गुप्ता का शव पोस्टमार्टम केबाद लाए जाने पर गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। परिजन शव घर ले जाने की जिद पर अड़े थे, जबकि पुलिस मना करती रही। इसी बात को लेकर परिजनों की पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की भी हुई। आखिरकार आक्रोश को देखते हुए पुलिसकर्मियों को बैकफुट पर जाना पड़ा।
अजय की मौत सोमवार को हुई थी। मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। हालांकि पत्नी नेमा के मुंबई में होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो सका। पति की मौत की सूचना पर बुधवार को पत्नी मुंबई से घर पहुंची। जिसकेबाद दोपहर में अजय का शव पोस्टमार्टम हाउस से गांव ले जाया गया। किसी तरह का बवाल न हो, इसके लिए पुलिस अफसर चाहते थे परिजन सीधे घाट पर शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दें।
6 Comments