प्रमोद अपहरण व हत्याकांड का खुलासा,दो गिरफ्तार, 1.20 लाख रूपयें ना देनें की गई थी हत्या
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना पिलखुवा पुलिस ने प्रमोद
अपहरण व हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए दो दोस्तों को गिरफ्तार कर तंमचें व बाईक बरामद की। युवक की हत्या 1.20 लाख रूपयें ना देनें पर की गई थी।
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा युवक का अपहरण कर हत्या करने के सम्बन्ध में अभियुक्तों हिमांशू पुत्र विनोद उर्फ बबलू नि० चन्डी मन्दिर के पीछे , पिलखुवा व गौरव उर्फ गोलू पुत्र कालू नि० मौ० जाटान की मढैय्या थाना पिलखुवा को गिरफ्तार कर दो बाईक,तंमचा बरामद किया,जबकि विकास उर्फ आईस्क्रीम पुत्र मूलचन्द नि० मौ० न्यू किशनगंज नई आबादी फरार हैं।
सीओ डॉ.तेजवीर सिंह ने बताया कि
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभि० हिमांशु ने बताया कि मेरे मृतक प्रमोद पर एक लाख बीस हजार (1,20,000/-) रुपये थे। जो मैंने उसे 04 महीने पूर्व दिये थे तथा 02 माह बाद मय बयाज रुपये लोटाने का तय हुआ था, परन्तु मृतक प्रमोद द्वारा लगभग 04 माह बीत जाने के बाद भी मेरे रुपये नहीं लोटाये गये और न ही ब्याज दिया गया । दिनांक 14.10.21 को वह मुझे एचपी गैस गौदाम पर मिल गया था, जहाँ से मैं व मेरे 02 साथी (गौरव व विकास) प्रमोद को मो0सा0 पर बैठा कर आर्यनगर नर्सरी में ले गये.थे, जहाँ पर पैसों का तकादा किया गया लेकिन पैसे नहीं देने पर हमने प्रमोद साथ मारपीट की थी मारपीट के दौरान ही वह नर्सरी में ही मर गया था। इसके बाद मैंने प्रमोद के शव को अपने दोस्त विकास उर्फ आईसक्रीम के साथ मो0सा0 पर रखकर परतापुर फाटक रेलवे लाईन पर शव फैक दिया था।
7 Comments