प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का सही से करें क्रिन्यान्वन -कविता माधरें
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पश्चिमी उ.प्र. भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरें ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा गरीबों के लिए लांच की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
से आम जनता को लाभ मिलेंगा।अधिकारियों से लेकर राशन डीलर योजना का सही से क्रिन्यान्वन करवाएं,ताकि कोई इस योजना से वंचित ना रह सकें।
भाजपा नेत्री कविता यहां बुलन्दशहर रोड़ पर कोटला मैवेतियान(सरोज देवी) उचित दर राशन विक्रेता सस्ते गल्ले की दुकान पर बोल रही थी। इस दौरान गल्ले की दुकान पर मोदी जी का सभी लाभार्थियों ने उद्बोधन सुना उसके बाद निःशुल्क राशन का वितरण करवाया। सभी लाभार्थियों ने मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
इस मौकें पर संगीता मित्तल, मंडल महामंत्री सुनील वर्मा , नगर उपाध्यक्ष योगेंद्र सक्सेना आदि मौजूद थे।
10 Comments