प्रधानमंत्री आवासीय योजना में महिलाओं को लोन दिलवानें के नाम पर रूपयें ठगनें वालें ठग को महिलाओं ने दबोचा,पालिकाध्यक्ष ने पहुंचवाया कोतवाली, स्वयं को बता रहा हैं वकील का मुंशी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में प्रधानमंत्री आवासीय योजना में लोन व घर दिलानें के नाम पर महिलाओं को ठगनें वालें एक ठग को महिलाओं ने नगर पालिका में दबोच लिया। पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने ठगी के आरोपी को थानें में पहुंचा दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवासीय योजना में आवास व ढ़ाई लाख रूपयें तक की सब्सिडी मिल रही हैं। जिसके तहत हापुड़ में भी लोगों को इसका लाभ मिल रहा हैं।
हापुड़ में अपनें आपकों एक वकील का मुंशी बतानें वालें शख्स ने आवास व लोन दिलानें के नाम से काफी महिलाओं से रूपयें ठगनें का आरोप हैं। रूपयें लैनें के बावजूद भी महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिला।
मंगलवार को उक्त शख्स नगर पालिका में घूमता दिखाई दिया,तो महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने शातिर ठग को पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया।
नगर पालिका में मौजूद पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत को जब घटना का पता चला,तो उन्होंने आरोपी को थानें भिजवा दिया।
12 Comments