प्रदूषण के चलते अनिश्चितकालीन व अग्रिम आदेशों तक जिलें के कक्षा एक से इंटर तक के समस्त स्कूल व कोचिंग सैंटर की कक्षाएं रहेगी स्थगित, ऑनलाइन चलेगी कक्षाएं
प्रदूषण के चलते अनिश्चितकालीन व अग्रिम आदेशों तक जिलें के कक्षा एक से इंटर तक के समस्त स्कूल व कोचिंग सैंटर की कक्षाएं रहेगी स्थगित, ऑनलाइन चलेगी कक्षाएं
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना।
डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने जिलें में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिलें के समस्त कक्षा नर्सरी से इंटर तक की कक्षाएं व कोचिंग सैंटर की कक्षाएं अनिश्चितकालीन व अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी। जबकि शिक्षक विधालय में आयेगें।
जानकारी के अनुसार हापुड जिले में वायु प्रदूषण को देखते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर डीआईओएस डॉ विनीता ने 20 नवंबर से जिलें के समस्त कक्षा 1 से इंटर तक की कक्षाएं व कोचिंग सैंटर की कक्षाएं स्थगित करनें के निर्देश दिए हैं। शिक्षक आनलाइन कक्षाएं चलायेंगे।