fbpx
News

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित , बच्चों को किया सम्मानित

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान मे यहां चैंबर ऑफ कॉमर्स हाल में यहां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि नानक चंद शर्मा अति विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र गुप्ता एवं डा अनिल बाजपेई ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सम्मानित बच्चों में अनामिका,अंजली,कनक,कोमल,निकिता,शीतल,तनु,विशाखा,एकता,संजना,अंशिका,नेहा,छवि,चुनमुन,करिश्मा, रौनक,साक्षी,अंशू,गुनगुन,दीपिका,गुरमीत,रवि,हिमांशु,रोनिका,मानसी,मुस्कान,हिमानी,कल्पना,पूजा,स्वाति,भावना,सोनम ,गुंजन को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि नानक चंद शर्मा,एवं अति विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र गुप्ता ने कहा बच्चे आने वाला कल हैं। ये बच्चे देश का भविष्य हैं। देश की बागडोर इनको ही संभालनी है।
विशिष्ट अतिथि डा अनिल बाजपेई ने कहा कि देश को सही रास्ते पर चलाने के लिए युवाओं का बहुत बड़ा हाथ होता है।देश का भविष्य इनपर निर्भर करता है।
संस्था अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई एवं सचिव शिल्पी गर्ग ने कहा कि बच्चे लचीले होते हैं उन्हें सही दिशा में ढालना एवं सही दिशा में ले जाना हमारा परम कर्तव्य है।
कोषाध्यक्ष रेखा सिंह एवं महिला संयोजिका बीना गर्ग ने कहा कि आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे।इस प्रकार से सम्मानित करना उनके मनोबल को बढ़ाना है।
मीडिया प्रभारी बबिता सिंह ने कहा कि हम बच्चों को सम्मानित करके उनके होंसलों में वृद्धि करते हैं ताकि निकट भविष्य में वे अपने श्रेष्ठ कार्यों से भारतवर्ष का नाम रोशन करके विश्व पटल पर छा सकें।
संयोजिका मीनू शर्मा ने कहा देश की आन ,बान, शान ,सम्मान हमारे बच्चे ही तो हैं।ये देश का गौरव हैं,गर्व हैं।
ममता अग्रवाल,एडवोकेट ज्योति सिंह,बीना वर्मा,ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page