पॉश कालोनीं में गृहक्लेश के चलते फांसी लगा रहे युवक को पुलिसकर्मियों ने गेट तोड़कर बचाया,टीम को एसपी करेगें सम्मानित


हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र की पॉश कालोनीं निवासी एक युवक ने गृहक्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करनें के प्रयास को पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस कर्मियों ने कमरें का गेट तोड़कर युवक की जान बचाई। एसपी ने पुलिस टीम को सम्मानित करनें की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला श्रीनगर में शनिवार दोपहर एक युवक गृहक्लेश से क्षुब्ध होकर फांसी लगा रहा था,तभी यू०पी० 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि मौ० श्रीनगर थाना हापुड़ नगर में एक युवक गृह कलेश के चलते कमरा बन्द करके फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है। पुलिसकर्मी रघुवीर सिंह व
जितेन्द्र सिंह ने गेट तोड़कर युवक की जान बचाई।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा पीआरवी कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version