पेड़ लगानें से ज्यादा संरक्षित करना चाहिए-संजयकृपाल,पेड़ कटान से दुनिया का तापमान बढ़ रहा हैं-डीएफओ
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिला वन अधिकारी राजेश निगम ने कहा कि पेड़ों के अवैध कटान से पूरी दुनिया का तापमान बढ़ रहा हैं। प्रकृति से छेड़छाड़ विनाश का कारण बनता जा रहा हैं। जागरूकता का भाव पेड़ पौधे लगानें का भाव है।पेड़ों की सुरक्षा सरकार की तरफ से प्रयास किए जा रहें हैं,परन्तु जनजागरण की वजह से पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहें हैं।
निगम यहां श्रीमति ब्रहमा देवी विघालय में लायन्स क्लब हापुड़ द्वारा आयोजित वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व हैं कि पेड़ पौधों को लगानें के बाद उसकी देखभाल करें और अवैध कटान को रोकें तथा जलसंरक्षण के लिए जागरूक हों।
क्लब के अध्यक्ष संजय कृपाल व सचिव अशोक चौकड़ायत ने कहा कि
पेड़ों का संरक्षण कैसे हो। हर साल वृक्षारोपण के कार्यक्रम होतें हैं। पेड़ों की देखभाल करें।पेड़ों में ट्री गार्ड लगवाएं। हमें पौधें लगानें से ज्यादा देखभाल करनें चाहिए।ऐसे आयोजन होनें चाहिए तथा पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए।
लायन सुभाष अग्रवाल व प्रदीप भट्टें वालों ने कहा कि पेड़ जंगल कटनें से दुनिया का तापमान बढ़ रहा है। ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। जिसे हमें रोकना चाहिए। जनता को जागरूक करना चाहिए।
लायन राकेश वर्मा ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा होनी चाहिए।प्रदूषण, पेड़ कटने,ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। ज्यादा परेशानी है। पटाखें वाली बाईक,अनेक प्रकार से हार्न,धवनि प्रदूषण को शहर में सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए । आक्सीजन की कोरोना में कमी रही थी। जिसे हमें पर्यावरण को बचाना चाहिए।
लायन संजीव गोयल ने कहा कि पर्यावरण का विषय यूपी व उत्तराखंड अलग होनें से दिक्कत हो गई है , यूपी सीएम ने करोड़ों पेड़ लगवाए। विनाश के बाद विकास होता है। पिन्नी, स्वच्छता का ध्यान रखना है। पिन्नी का प्रयोग ना करें। लोगों को प्रेरित करना चाहिए।
लायन चक्रवर्ती गर्ग व लायन प्रमोद गर्ग ने कहा कि प्रदूषण के कारण वातावरण अंसतुलित होता जा रहा है।पेड़ का महत्व हैं। पेड़ों कै कटान को रोकना चाहिए।
लायन विशाल मित्तल,प्रंशात मित्तल ने कहा वाटर हार्वेस्टिंग करना चाहिए ,पानी का लेबर गिर रहा है। दुबई में समुद्र से पानी निकाल रहे है।भारत में ऐसा नहीं होना चाहिए ।पानी का लेबर नीचे जा रहा है।
लायन अनिल अग्रवाल ने कहा कि पेड़ घर व दुकान पर लगाना चाहते हैं,तो हर मौसम के पेड़ पौधे कैसे लगाएं ,वो बता सकता हूं। कल्पवृक्ष भी उपलब्ध कर सकतें हैं।
इस मौकें पर पौधारोपण भी किया गया । क्लब के सदस्यों ने डीएफओ राजेश निगम व महिला सबइंस्पेक्टर योगिता ,पत्रकारों अशोक गोस्वामी, अमित अग्रवाल मुन्ना, सत्यप्रकाश सीमन,पुल्लकित अग्रवाल, विजय शर्मा, शोभित त्यागी ,मोन्टी गोयल को स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौकें पर चक्रवती गर्ग ,विजय गोयल,राजेन्द्र ,अतुल चौकड़ायत,
अशोक कुमार, राजीव सिंघल, नरेश चंद शर्मा, राकेश वर्मा, प्रमोद गर्ग, प्रदीप गुप्ता, अशोक माहेश्वरी,रवि,अखिलेश गर्ग आदि मौजूद थे।
7 Comments