पेपर देनें गई छात्रा का तीन लोगों पर लगाया अपहरण का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में पेपर देनें गई एक छात्रा के अपहरण का आरोप लगाते हुए महिला ने तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री कक्षा बारहवीं की छात्रा है और उसकी परीक्षा चल रही है। 28 फरवरी की दोपहर डेढ़ बजे परीक्षा देने घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल के अध्यापक ने परिजनों को फोन करके जानकारी दी। पीड़िता ने गांव के तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीनों उसके परिवार से रंजिश रखते हैं और आंशका है कि आरोपियों ने ही बेटी का अपहरण किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।