पूर्व विधायक स्व. नरेन्द्र शिशौदिया की स्मृति में आयोजित हुआ बलदेव छठ मेला इनामी दंगल
हापुड़/धौलाना। स्व. श्री नरेन्द्र शिशौदिया पूर्व विधायक
की स्मृति में दो दिवसीय बलदेव छठ मेला इनामी दंगल आयोजित किया गया। जिसमें पहलवानों ने अपना हुनर दिखाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. श्री नरेन्द्र शिशौदिया
की स्मृति में ग्राम ढ़ाहना में बलदेव छठ मेला कमेटी द्वारा दो दिवसीय बलदेव छठ मेला इनामी दंगल आयोजित किया गया। मेलें का शुभारंभ विधायक धर्मेश तोमर , व ब्लॉक प्रमुख धौलाना निशान्त शिशौदिया , जिला पंचायत सदस्य सुमित शिशौदिया , जिला सयोंजक उपेन्द्र राणा , डायरेक्टर राजीव शिशौदिया , सतपाल चेयरमैन , दिनेश खलीफा , प्रदीप हिमान्शु राणा मतनावली आदि लोगो ने फीता काट कर पहलवानों का हाथ मिला कर किया व वहां पर उपस्थित खिलाड़ियों को क्षेत्र व राष्ट्र का नाम रोशन करने के लिऐ उनका उत्साहवर्धन किया ।
दंगल में गांव ढहाना के पहलवान हरिओम पहलवान,शामली के बादल पहलवान के बीच कुश्ती हुई। जिसमें
हरिओम पहलवान ने कुश्ती जीतकर 51 सौ रूपयें जीतें । विशाल बामेटा पहलवान व कुलदीप अमरोहा पहलवान के बीच हुई कुश्ती में 41 सौ रुपयें दोनों पहलवानों ने बराबरी में जीते।
शामली के गौरव पहलवान व अरविंद के बीच हुई कुश्ती में अरविंद पहलवान ने कुश्ती जीतकर 21 सो रुपए इनाम जीता।
4 Comments