पूर्व विधायक डॉ कमल सिंह मलिक ने उठाया कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनवाने का मुद्दा

हापुड़।

गढ़मुक्तेश्वर के निवर्तमान भाजपा विधायक डॉ० कमल सिंह मलिक ने आज हापुड़ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र न बनने के विषय में (एडीएम) अपरजिलाधिकारी संदीप कुमार से मिलकर उनको विषय संज्ञान कराकर ज्ञापन सौपा और डॉ कमल सिंह मलिक ने कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अग्रिम कार्रवाई को लेकर एडीएम से कहा की कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र न होने की वजह से बच्चों को सरकारी या प्राइवेट नौकरी में बहुत परेशानी का सामना करना। 2019-22 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने मेरे कहने से इस समाज के जाति प्रमाण बनाए थे अब मैं प्रशासन फिर से मांग करता हूं कि कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाए यह उनका संवैधानिक अधिकार है। इस मौके पर दिनेश कोरी, चरण सिंह कोरी, पंकज कोरी, मुकेश कोरी, अधिवक्ता दीपक कुमार, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित पार्चा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version