हापुड़। बुधवार को अनुशासन समिति के सदस्य व पूर्व विधायक अजय राय ने पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया हैं।
पत्र में बताया गया हैं कि पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन पूर्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे जिसका संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने पूर्व जिलाध्यक्ष पर ये कार्यवाही की हैं।
इतना ही नहीं, पत्र में वीडियो के माध्यम से पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान खुद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की बात स्वीकार करने की बात कहते हुए भी सुना गया हैं। जिसे लेकर पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष पर ये कार्यवाही की हैं।
7 Comments