धौलाना( संजीव वशिष्ठ )। धौलाना तहसील के ग्राम पंचायत धौलाना की बेशकीमती जमीन पर जनपदीय अधिकारी की शह पर एक पूर्व भूमाफिया अधिकारी का अवैध कब्जा करा देने के प्रयास का मामला अब उच्चस्तर पर तूल पकड़ता नजर आने लगा है । आरोप है की पूर्व भूमाफिया अधिकारी ने पीड़ित के कब्जे में हस्तक्षेप कर उसकी चाहरदीवारी को गिरवा दिया । यही नही स्थानीय जनपदीय अधिकरी से मिलीभगत कर मोके पर नाप कर रही लेखपालो की टीम को रसूख दिखाते हुए हड़काकर नापी बन्द करा दी । जिसके बाद पीड़ित ने मुख्य सचिव व जिलाधिकारी हापुड़ को शिकायती पत्र सोप भूमाफिया अधिकारी के चंगुल से अपनी जमीन मुक्त कराने व क़ानूनी कार्रवाई की मांग की है ।
गाजियाबाद के राजनगर निवासी राजीव शर्मा ने दिये शिकायती पत्र में बताया की धौलाना के खसरा नंबर 248 में उनकी पत्नी अनामिका शर्मा के नाम से जमीन स्थित है । उन्होंने विधिवत रूप से कब्जा दिलाने के लिए धौलाना एसडीएम कार्यालय में आवेदन किया । जिस के संबंध में उप जिलाधिकारी द्वारा टीम बना कर रिपोर्ट देने को कहा गया था । रिपोर्ट की जांच उपरांत उन्हें कब्जा दिला दिया गया था । जिसके बाद प्रार्थी द्वारा उक्त जमीन पर चाहरदीवारी करा दी गई । बाद में पूर्व भूमाफिया अपर जिलाधिकारी द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई । और उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से जबरन बनी चाहरदीवारी गिरा दी गई । राजीव शर्मा ने बताया की उक्त भूमाफिया अधिकारी उनके सड़क से लगे फ्रंट को कब्जाना चाहता है । राजीव शर्मा का आरोप है की आरोपित भूमाफिया पूर्व अपर जिलाधिकारी रहा है । इसलिए अपना रौब दिखाकर प्रशासनिक अधिकारियों को दवाब में लेकर प्रार्थी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है । और धमकी दी है यदि जमीन को नहीं छोड़ा तो अंजाम बुरा होगा । वह अपने रसूख से स्थानीय तहसील अधिकारियो व लेखपालो पर पूरा दवाब बना चुका है । और इसी तरह पूर्व भूमाफिया अधिकारी ने खेड़ा बासतपुर में भी बड़े भूभाग पर अवैध कब्जा कर लिया है । लिखे पत्र में राजीव शर्मा ने उनकी जमीन की ईमानदारी से पैमाइश करा कब्जा दिलाने की मांग की है । वही पूर्व भूमाफिया अधिकारी की संपूर्ण संम्पत्ति की जांच करा कड़ी क़ानूनी कार्रवाई की भी मांग की है ।
5 Comments