पूर्वजों के अपमान को लेकर गांव में लगाया सपा नेताओं के बहिष्कार का बोर्ड

पूर्वजों के अपमान को लेकर गांव में लगाया सपा नेताओं के बहिष्कार का बोर्ड
हापुड़ । सपा सांसद द्वारा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी के विरोध में राजपूत समाज के लोगों ने पिलखुवा के गांव लाखन के लोगों ने ने सपा के बहिष्कार का बोर्ड लगा दिया है। साथ ही इस तरह की बयानबाजी का कड़ा विरोध किया है।
पर बोर्ड साफ तौर पर लिखा गया है हमारे महापुरुषों और पूर्वजों का अपमान करने वाले रामजीलाल सुमन, समाजवादी पार्टी तथा उसके समर्थन में आए सभी दलों का लाखन गांव बहिष्कार करता हैं। कृपया हमारे गांव में वोट मांगने न आएं। ग्रामीण युवा नितेन्द्रे, शिव, विनीत, विकास, जय, पिंटू का कहना है कि इस बयान ने उनके स्वाभिमान और सांस्कृतिक गौरव को ठेस पहुंचाई है। किसी भी कीमत पर वे ऐसे नेताओं को अपने गांव में घुसने नहीं देंगे जो उनके पूर्वजों का अपमान करते हैं।