पुष्पावती पूठ के नवनिर्मित घाट एवं सौंदर्य करण का नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
हापुड़(अमित मुन्ना )।
पुष्पावती पूठ के नवनिर्मित घाट एवं पर्यटन विभाग के द्वारा किए जा रहे सौंदर्य करण का नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने निरीक्षण किया उन्होंने घाट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए की झोपड़ी में बेंच लगाई जाए तथा घाट के सामने का टीला हटा दिया जाए घाट के दोनों और खस घास एवं बांस का रोपण किया जाए तथा पीपल के पेड़ की चौकी बनाई जाए तत्पश्चात पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए दिशा निर्देश दिए कि गुंबदओ को सबसे अंत में छेड़ा जाए तथा यहां प्रकृति को पोषण प्रदान करने वाले पेड़ लगाए जाएं ।
.इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने गंगा सभा के अध्यक्ष भारत भूषण गर्ग तथा गंगा सेवक मूलचंद आर्य के साथ पीपल का पेड़ लगाया।
इस अवसर पर श्रीमती विनीता शंकर, गोपाल दत्त ,राहुल केवट, महेश केवट ,पंडित अमर चंद शर्मा ,दिनेश आचार्य ,संजीव कुमार निसुर्खा वन विभाग के गौरव गर्ग पीडब्ल्यूडी के उधम सिंह जेई ताराचंद तथा समस्त टीम उपस्थित रही
5 Comments