पुष्कर धामी के मुख्यमंत्री बननें पर
हापुड़ के युवा व्यापारियों ने खिलाई मिठाइयां, दी बंधाई
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
युवा नेता व खटीमा विधायक पुष्कर धामी को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बननें पर हापुड़ के युवा व्यापारियों व भाजपा नेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरें को मिठाईयां खिलाकर बंधाई दी।
उत्तराखंड भाजपा के युवा इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड विधानमंडल का नेता चुने जाने के मौके पर वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता मनीष गर्ग (नीटू) ने भाजपा और व्यापारी नेताओ के साथ पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
इस मौके पर मनीष गर्ग (नीटू) ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखंड में युवा मुख्यमंत्री बना कर देश के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।
इस मौके पर व्यापारी नेता टुक्की राम गर्ग, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक मनीष कंसल (मक्खन), विपिन पंसारी, राजीव गर्ग (दतियाने वाले), आशुतोष सिंघल, विशाल गुप्ता, दक्ष अग्रवाल, अंनत, दिव्यांश, ऋतिक, आदि उपस्थित थे।
6 Comments