पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगनें से घायल,पांच गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
रैंकी कर पशु चोरी करनें वालें गैंग के सदस्यों व पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर पशु,नगदी व तंम बरामद किए।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान
एक मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया ,जिनमें दो बदमाश अमरोहा निवासी बबलू व दानिश गोली लगनें से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि तीन अन्य बदमाश अनस , साकिब वामिक उर्फ आमिर निवासी अमरोहा हैं। जिनके पास से सिम्भावली क्षेत्र से चोरी की गई भैंस मय कटिया, 8600/ रूपये नकद, 2 तमंचे, चाकू तथा पशु चोरी करने में प्रयुक्त एक टैम्पो बिना नम्बर बरामद का बरामद किया।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि
वे शातिर किस्म के पशु चोर हैं, जिन्होंने पूछताछ करने पर बताया कि हम दिन के समय गांव देहात में घूम-फिरकर चोरी करने वाले पशुओं की रैकी कर लेते तथा रात्रि के समय मौका पाकर पशुओं को चोरी कर एक सूनसान रास्ते पर ले जाकर जहां पहले से ही हमारी गाडी खडी होती है तथा उसमें पशुओं को लादकर ले जाते हैं।
4 Comments