पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी लुटेरा गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद
हापुड़ । थाना पिलखुवा व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से तंमचा एवं एक चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेंडर बरामद हुई।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना पिलखुवा व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मौहम्मद सरफराज उर्फ भसड उर्फ सोनू त्यागी मुजफ्फरनगर
को धौलाना कट के पास से गिरफ्तार तंमचा व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है जो जनपद बागपत में 307 फरार चल रहा था, जिस पर जनपद बागपत से 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद हापुड, बागपत व मुजफ्फरनगर में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।