पुलिस ने मुठभेड़ में दो डकैतों को मारी गोली,घायलावस्था में बदमाश गिरफ्तार

हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईकसवार दो डकैतों को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से चोरी की बाइक और हथियार बरामद किए गए हैं।

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि बाबूगढ़ के अल्लीपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध हालत में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगे।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पैर में गोली लगनें से दोनों घायल हो गए।
घायल बदमाश थाना क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर बाढ़ली निवासी शाकिब और उस्मान हैं। पूछताछ में पता चला कि शाकिब ने अपने साथियों के साथ करीब दस दिन पहले गजरौला थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को लूट कर चालक को अधमरा कर दिया था। गजरौला पुलिस को आरोपी की तलाश की।

Exit mobile version