News
पुलिस ने मारा जुए के अड्डें पर छापा ,जुआ खेलतें 6 सटोरियों गिरफ्तार ,मोबाइल व नगदी बरामद
हापुड़। थाना गढ़ पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे एक जुए के अड्डें पर छापे मारी कर जुआ खेल रहे 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जें से मोबाइल व 11 हजार नगदी बरामद की।
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने सट्टा खेलते हुए 6 सटोरियों गढ़मुक्तेश्वर निवासी अभिषेक उर्फ मोना , शशीकान्त उर्फ गुड्डन ,बबलू,ब्रजघाट निवासी दिनेश ,
मनोज व अमरोहा निवासी सलीम
को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से ताश के पत्ते, 04 मोबाइल फोन, एक टार्च व 11 हजार रुपये नकदी बरामद हुई है।
5 Comments