News
48 लावारिस वाहनों की 17 लाख रुपए में हुई नीलामी

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना धौलाना परिसर में खड़े 48 लावारिस वाहनों की 17 लाख रुपए में नीलामी हुई।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 2018-2021 तक के थाना धौलाना परिसर में पड़े 48 वाहनों का निस्तारण किया गया।
उन्होंने बताया कि तीन सालों के केसों से सम्बन्धित लम्बित मामलों में लावारिस एवं सीजशुदा कार, टैम्पो ,ट्रक ,बाईक सहित 48 वाहनों की नीलामी कराकर निस्तारण कराया गया।
उन्होंने बताया कि बोली दाताओं द्वारा सर्वाधिक बोली 17 लाख 5 हजार रूपये लगायी गयी।



