News
पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा,एक बच्चें सहित तीन चोर गिरफ्तार, माल बरामद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220825-WA0046_resize_14-300x134.jpg?resize=300%2C134&ssl=1)
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
्थाना हाफिजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित 3 चोरों को गिरफ्तार किया । जिनके निशानदेही पर चोरी का सामान (3 समरसेबिल पम्प, इन्वर्टर व बैट्री इत्यादि) व 02 अवैध चाकू बरामद किया।
थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा थाने में दर्ज केस का सफल अनावरण करते हुए एक बाल अपचारी सहित 3 चोरों भटियाना निवासी बोबी व पंकज निवासी ग्राम भटियाना थाना हाफिजपुर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी का सामान 3 समरसेबिल पम्प, एक इन्वर्टर, एक बड़ी बैटरी, एक ढोलक, एक घण्टा घडियाल, एक मोमेन्टो चाकू बरामद हुआ है।
7 Comments