News
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा,सामान सहित चोर गिरफ्तार
हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने मु0अ0सं0 257/23 धारा 457/380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से चोरी का सामान (जूते, जींस व टी-शर्ट) तथा 3,000/- रूपये नकदी बरामद ।
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाने मु0अ0सं0 257/23 धारा 457/380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए एक चोर परवेज उर्फ परिन्दा पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम कमालपुर थाना पिलखुवा को अतरौली कट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी का सामान (जूते, जींस व टी-शर्ट) तथा 3,000/- रूपये नकदी बरामद हुई है।
6 Comments