पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा,तीन सदस्य गिरफ्तार, 15 बाईकें व तंमचें बरामद

पुलिस ने किया अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा,तीन सदस्य गिरफ्तार, 15 बाईकें व तंमचें बरामद
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।
थाना पिलखुवा पुलिस व स्वाट टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।जिनके निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 15 बाईकें व तंमचें बरामद किए।
एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने बताया कि थाना पिलखुवा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों हापुड़ के न्यू आलोक कालोनी
निवासी कृष्णा ,गांधी विहार निवासी अमन उर्फ राहुल व निखिल उर्फ साहिल
को गिरफ्तार किया गिया गया है, जिनके कब्जे निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 15 बाईकें व तंमचें बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों द्वारा बरामद मोटर साइकिलों में से 6 मोटर साइकिल थाना पिलखुवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी जिनके सम्बन्ध में केस दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर अपराधी हैं, जिनके द्वारा एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उन्हे बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे तथा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।