पुलिस ने अपहृत 18 माह के बच्चें को किया बरामद,तीन अपहरणकर्ताओं सहित 6 गिरफ्तार
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से करीब एक सप्ताह पूर्व अपहरण हुए 18 माह के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर 3 अपहरणकर्ता सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त वैभव शर्मा ने अपनी बहन के बेटा न होने के कारण बेटे की
चाहत में पैसे देकर बच्चे को चोरी करवाया था।
जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को थाना गढ़मुक्तेश्वर पर वादिया राखी पत्नी मित्रपाल निवासी सदुपुरा थाना छजलैट जिला मुरादाबाद हाल पता झुग्गी झोपडी कस्बा ब्रजघाट थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड ने हाजिर थाना आकर अपने बेटे राजकुमार उम्र 18 माह के गायब हो जाने के सम्बन्ध में एक तहरीर दाखिल की जिसके सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर मु0अ0सं0 404/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था। अपहृत मासूम बच्चे राजकुमार की बरामदगी हेतु थाना गढ़मुक्तेश्वर पर 3 टीमों का गठन किया गया तथा तीनों टीमों द्वारा अथक प्रयास के बाद लगभग एक सप्ताह के अन्दर अपहृत मासूम बच्चे राजकुमार को सकुशल बरामद कर 3 अपहरणकर्ता अमरोहा निवासी रोहताश ,गजरौला निवासी अवधेश व ओमदत्त सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ का विवरण:
अभियुक्त वैभव शर्मा की बहन के 4 बेटियां है बेटा न होने के कारण वैभव शर्मा की बहन को बेटे की चाहत थी वैभव शर्मा ने अपने साले विपिन कुमार शर्मा पुत्र रामेश्वरप्रसाद निवासी मौ० कोर्ट पुर्वी थाना कोतवाली जिला सम्भल हाल निवासी मौ0 रामेश्वर कालोनी लाइनपार थाना मझौला जिला मुरादाबाद ने इस सम्बन्ध में अपने साथी रिकू उर्फ राजेन्द्र पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम लखौरी राजपूत थाना नखासा जिला सम्भल से बात की तो रिकू द्वारा बताया गया की मेरे एक साथी का दोस्त रोहताश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम करनपुर खादर थाना आदमपुर जिला अमरोहा है जो बच्चे का इतजाम कर देगा। उपरोक्त लोगों द्वारा रोहताश से सम्पर्क किया गया रोहताश द्वारा अपने साथी अवधेश पुत्र बुद्ध निवासी काकाठेर थाना गजरौला जिला अमरोहा व ओमदत्त पुत्र बबली निवासी ग्राम काकांठेर थाना गजरौला जिला
अमरोहा द्वारा गढ गंगा ब्रजघाट से रात्रि के समय झुग्गी झोपडी से एक बच्चा चोरी कर लिया गया। बच्चे को चुराकर वैभव शर्मा पुत्र विनोद कुमार निवासी मौ० किला कस्बा काशीपुर थाना कोतवाली काशीपुर जिला उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड को 2 लाख 50 हजार रूपये में बेचा गया उपरोक्त रकम में से 01 लाख रूपये रिकू उपरोक्त, 50 हजार रूपये विपिन शर्मा उपरोक्त, 70 हजार रूपये रोहताश व उसके लडके तथा 30 हजार रूपये बिचौलिया के हिस्से में आये। उपरोक्त रूपयों की बरादमगी हेतु थाना गढ़मुक्तेश्वर से टीमें रवाना है।
3 Comments