हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद में बैखोफ बदमाशों ने सोमवार को हापुड़ पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े थाने के निकट डकैतों ने बड़े चीनी कारोबारी के घर में घुसकर डकैती ड़ाली। महिला को बंधकर बनाकर लाखों रूपये लूटकर व पुलिस को बाय-बाय कहते हुए आराम से फरार हो गए ।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली निवासी महेन्द्र गोयल टीटू चीनी व शीरे के बड़े व्यापारी हैं तथा सिम्भावली थानें के निकट ही उनका घर हैं। सोमवार को उनकी पत्नी कल्पना व दो नौकर घर में अकेले थे,तभी आधख दर्जन डकैत उनके घर में घुस आए । बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट कर लाखों रूपयें के जेवरात व नगदी लूटकर आराम से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई।