पुलिस के साथ मिलकर जनपद में कानून व्यवस्था कोबनाये रखना उनकी प्राथमिकता -नवनियुक्त एडीएम संदीप कुमार
हापुड़।
नवनियुक्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार ने कहा कि शासन
की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना,जनता की समस्याओं
को सुनकर निस्तारण करना व पुलिस के साथ मिलकर जनपद में कानून व्यवस्था को
बनाये रखना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
एडीएम संदीप कुमार अपने कार्यालय में पत्रकारों
से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ में उपनिदेशक राज्य कृषि
उत्पादन मंडी परिषद पद तैनात थे,पूर्व में मथुरा,कन्नौज,लखनऊ आदि जनपदों
में एडीएम पद पर कार्य कर चुके है। वह 2011 बैच के पीसीएस अधिकारी और
जनपद राय बरेली के निवासी है।
उन्होंने कहा कि अष्टïमी पर मंशा देवी व नवमी पर श्री चंडी
मंदिर का निकलने वाला पंखा मार्ग पर पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी
भी तैनात रहेंगे।
5 Comments