पुलिस और व्यापारियों की मीटिंग में बोलें – व्यापारियों का ना हो उत्पीड़न
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
नगर में व्यापारी संगठनों व पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बैठक में व्यापारियों ने उनका उत्पीड़न व शोषण ना करनें की बात की,जिस पर कोतवाल ने उन्हें आश्वासन दिया।
तुलाराम की धर्मशाला में आयोजित बैठक में नगर के सभी व्यापारी संगठनों ने भाग लिया व अपनी अपनी समस्याएं एवम सुझाव रखे ,व्यापारियों द्वारा नगर की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त करने के साथ ही थाना प्रभारी ने भी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग 24 घण्टे नगर की जनता एवम व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा तैयार है और आगे भी रहगी।
मीटिंग में उद्योग व्यापार संगठन के संरक्षक एवम मंच संचालक विजेन्द्र गर्ग लोहे वाले ,उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले) , संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित (छावनी वाले), भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गर्ग (नीतू), सराफा एसोसिएशन के प्रधान अरविंद शर्मा सर्राफ, अशोक बबली, व्यापारी नेता तुक्की राम गर्ग, संजय गर्ग (टिंबर),राजीव दत्याने वाले, संजय (पक्का बाघ), प्रमोद गुप्ता, प्रभात अग्रवाल , सोनू बंसल सुमित कंसल, अभिषेक गोयल , राजीव अग्रवाल , ऋषभ गर्ग , दीपक बंसल एवम अन्य सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
14 Comments