पुलिस,हवाला के जरिए मिलतें थी धनराशिलूट व चोरी के पांच हजार मोबाइल विदेशों भेजनें वाला हापुड़ का युवक गिरफ्तार,हापुड़ आयेगी दिल्ली
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/सोनू त्यागी )।
दिल्ली व एनसीआर क्षेत्रों से चोरी व लूट के मोबाइल खरीद कर विदेशों में भेजनें वालें हापुड़ निवासी एक युवक को दिल्ली पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार शख्स ने बताया कि वह अब तक पांच हजार चोरी व लूट के मोबाइल विदेशों में भेज चुका हैं। हांलाकि दिल्ली पुलिस की टीम हापुड़ स्थित उसके परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ व जांच के लिए हापुड़ आ सकती हैं।आंशका हैं कि इस रैकेट के तार हापुड़ से भी जुड़े हो सकतें हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी हसम कुरैशी कई सालों से मुम्बई में रह रहा हैं।वहां वह मोबाइल का बड़े पैमानें पर कार्य कर रहा था।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में हो रही मंहगें मोबाइल की चोरी व लूटपाट को लेकर दिल्ली पुलिस अर्लट हो गई और मोबाइल चोर गैंग पर निगाह रखनें के लिए पुलिस टीमें लगा दी।पुलिस ने चार मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वे चोरी व लूट के मोबाइल मुंबई में हसम रहीस कुरैशी को बेचते थे। उनकी निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन विदेश में भेजने वाले रिसीवर हसम कुरैशी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। वह अब तक पांच हजार मोबाइल बांग्लादेश, थाईलैंड व सूडान भेज चुका है।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताक्ष में
हसम ने बताया कि एक वर्ष पहले वह फिरोजाबाद निवासी मो. अलीम के संपर्क में आया था। अलीम इसे चोरी के मोबाइल कूरियर से भेजता था। ये मोबाइल फोन नूह के बदमाशों ने दिल्ली और एनसीआर में मोबाइल की विभिन्न दुकानों के शटर तोड़कर चुराए थे। वह इन मोबाइल को सीमा पर कूरियर के जरिये अयान को बांग्लादेश भेज देता। वह अगरताला और मालदा के रास्ते कूरियर से अन्य देशों को मोबाइल भेजता था। उसे विदेशों से हवाला के जरिये पैसा मिलता था। वह चोरी के मोबाइल फोन डीलरों के खाते में अपना कमीशन काटकर नकद पैसे जमा कराता था।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को आंशका हैं कि इस गैंग के तार हापुड़ से भी जुड़े हो सकते हैं। इसलिए दिल्ली पुलिस की टीम हापुड़ आकर हसम के परिजनों व अन्य से पूछताछ कर एक ओर बड़ा खुलासा कर सकती हैं।
सीओ सिटी वैभव पांड़ें ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हैं।फिर भी जांच की जायेगी।
5 Comments