पुरानी कार खरीदनें के चक्कर में खातें से उड़ी धनराशि
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक के पुरानी कार खरीदनें के चक्कर में एक साइट से लिंक आनें से खातें से नौ हजार रूपयें उड़ गए।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव ठेरा निवासी अजय ने बताया कि वह काफी दिनों से खरीदने के लिए पुरानी कार की तलाश में है। मंगलवार की रात अपने मोबाइल पर पुरानी कारों से संबंधित एक वेबसाइट पर सर्च कर रहा था। इसी दौरान उसे मोबाइल पर एक लिंक प्राप्त हुआ। जिस पर क्लिक करने पर एक साइट खुल गई, जिस पर पुरानी कार खरीदने व बेचने का ऑफर दिखाई दिया। साइट पर उसकी ई-मेल, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी मांगी गई। पीड़ित ने बताया कि जानकारी दर्ज करते ही उसे एक दूसरा लिंक मिला। जिस पर क्लिक किया, तो उसके बैंक खाते में मौजूद 9 हजार रुपये की रकम उड़ गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
8 Comments