News
पुतला दहन की घोषणा पर एकलव्य सहित भाकियू नेताओं को घरों में किया नजरबंद
हापुड़(अमित मुन्ना)।
भाकियू द्वारा पुतला दहन की घोषणा पर पुलिस ने शनिवार को युवा नेता एकलव्य सिंह सहारा सहित भाकियू नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया।
भारतीय किसान यूनियन के युवा भाकियू नेता एकलव्य सिंह सहारा को पुलिस प्रशासन ने सुबह ही नज़रबंद कर लिया। पुतला दहन को लेकर प्रशासन ने ज़िला हापुड़ के कई कार्यकर्ता और किसान नेताओं की नज़रबंद कर रखा हैं।
किसान नेताओं का कहना हैं प्रशासन पिछले कुछ महीनों से लगातार किसानों को नज़रबंद कर किसानों की आवाज़ को दबाना का पूरा प्रयास कर रहा हैं लेकिन हमारा संघर्ष जारी रहेगा किसान मज़दूर की जीत होगी सरकार को एक दिन झुकना ही पड़ेगा।
4 Comments