HapurNewsUttar Pradesh
पीडि़त पर फैसले का दबाव बनाने वाले चौंकी साइलो द्वितीय इंचार्ज को किया निलंबित
हापुड़। मारपीट के बाद पीडि़त को चौंकी पर बैठकर फैसले का दबाव बनाना चौंकी प्रभारी को महंगा पड़ गया। एसपी ने थाना देहात की चौंकी साइलो द्वितीय पर तैनात चौंकी प्रभारी राजबीर सिंह को निलंबित कर दिया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गांव असौड़ा में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मामले में दरोगा ने पीडि़त पक्ष के व्यक्ति को ही चौंकी पर बुलाया, जहां उस पर फैसला करने का दबाव बनाया गया। उसे काफी देर तक चौंकी पर बिठाकर रखा गया। शुरूआती जांच में दरोगा की अनियमितता सामने आई। इसके बाद दरोगा राजवीर सिंह पर कार्यवाही करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया। प्रकरण की जांच एएसपी को सौंपी गई।
7 Comments