हापुड़। अमृत भारत योजना के तहत रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हापुड़ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। योजना के तहत 12 करोड़ से हापुड़ रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, कार पार्किंग, नए शेड व टिकटघर का निर्माण होगा और यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन का भी रूप बदला जायेगा। इसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।
मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत अमृत भारत योजना में हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है। जिसके बाद हापुड़ रेलवे स्टेशन को सुविधाओं से लैस करने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर लिफ्ट लगाई जाएगी और 42 मीटर चौड़े रेलवे फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा।
वर्तमान टिकट घर के स्थान पर कार पार्किंग बनाई जायेगी, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले देहात क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। रेलवे अस्तपाल के पीछे नया टिकट घर का निर्माण कराया जायेगा और अस्पताल के पास से प्लेटफार्म तक जताने वाले रास्ते का चौड़ीकरण कराकर यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
इसके साथ प्लेटफार्म की मरम्मत कराई जाएगी और यात्रियों के बैठने के लिए नए टिन शेड का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए विभाग द्वारा करीब 3 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंडल को भेजा जा रहा है। अगले माह से कार्य प्रारम्भ होने की उम्मीद है, जिसको फरवरी 2024 तक समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
वहीं, भारत अमृत योजना के तहत गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का भी चयन किया गया है। जिसके बाद यहां बिल्डिंग का निर्माण कराया जायेगा और प्लेटफार्म की मरम्मत कराकर उनको चकाचक किया जायेगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन को नया रंग रूप देने के लिए निर्माण कार्य भी होगा। यात्रियों को पानी, शौचालय, प्रतिक्षालय की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस मौकें पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल,प्रवीन सेठी,सुयश वशिष्ठ ,पुनीत गोयल,मोहन सिंह,मनोज बाल्मिकी ,कविता माधरे,पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती,विनीत दीवान, डाक्टर पायल गुप्ता,राखी शर्मा आदि मौजूद थे।